मनीषा रोशन को महाकाल मंदिर में वीडियो बनाना पड़ा भारी, मांगनी पड़ी ऐसे माफ़ी

Ayushi
Updated on:

उज्जैन: महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर दो डांस वीडियो बनाने वाली एक इंदौर की महिला मनीषा रोशन के खिलाफ जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद उसने सभी से सोशल मीडिया पर माफी मांगी और वीडियो भी डिलीट कर दिए। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर जमकर विवाद हुआ था। दरअसल, मनीषा के इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

ऐसे में इनकी वीडियो को लेकर महाकाल मंदिर के पंडित और पुजारी ने इस पर आपत्ति ली थी। उनकी मांग थी कि महिला का महांकाल प्रवेश प्रतिबंधित हो। जानकारी के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर युवती ने माफी मांग ली और इंस्टाग्राम से वीडियो भी हटा दिया। इससे पहले छतरपुर में आरती साहू नाम की युवती ने भी मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस किया था।

जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था और उसने भी सबसे माफ़ी मांगी थी। बता दे, मनीषा रोशन ने महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर डांस वीडियो बनाया और उसके बाद मिक्सिंग कर के उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इसे मंदिर के पास बने पिलरों पर फिल्माया गया था। ये पहला मामला नहीं जब महाकाल मंदिर में महिलाओं को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले भी एक युवती अपने कुत्ते के साथ महाकाल मंदिर में प्रवेश कर गई थी।

मनीषा ने माफी मांगी –

जानकारी के मुताबिक, मनीषा रोशन ने विवाद बढ़ने के बाद दोनों वीडियो डिलीट कर दिए। उसने एक वीडियो शेयर किया है जिसके द्वारा उसने माफ़ी मांगी है। वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि मैंने उज्जैन में महाकाल मंदिर में वीडियो बनाया था। किसी को भी वीडियो से किसी संगठन या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगती हूं। मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं थी। आगे से मैं ध्यान रखूंगी कि किसी की भावना आहत न हो।