मनीष सिसोदिया का सवाल, बोले- क्या गृहमंत्री के कहने पर केजरीवाल से मिलने से रोका जा रहा है?

Share on:

नई दिल्ली। देश में जारी किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीएम केजरीवाल से मिलने से रोका जिसके बाद डिप्टी सीएम ने बैरिकेड्स के पास ही धरना शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि, सीएम से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है, उनके घर को जेल बना दिया गया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया धरने के दौरान सीएम से मिलने पर अड़े रहे। उन्होंने पुलिस से कहा कि, वह कह रहे हैं कि सीएम से मिलने सब जाएंगे, उन्होंने पुलिस से बैरिकेट्स हटाने को कहा। उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि, सभी कार्यकर्ता सीएम से मिलने क्यों नहीं जा सकते, आखिर किसके कहने पर 300 लोगों को सीएम से नहीं मिलने दिया जा रहा है, क्या गृहमंत्री के आदेश पर सबको केजरीवाल से मिलने से रोका जा रहा है।

वही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार दिल्ली पुलिस द्वारा सीएम केजरीवाल को नजरबंद किए जाने का दावा कर रहे हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह आरोप लगाया है कि, सीएम केजरीवाल को घर में नजरबंद किया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को किसानों के लिए जेल बानने से रोका था, इसीलिए पुलिस अब सीएम के घर को ही जेल बना दिया है।

दिल्ली पुलिस के वीडियो पर मनीष सिसोदिया का कहना है कि, अगर मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है, तो फिर दिल्ली पुलिस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सीएम से मिलने से क्यों रोक रही है?

आपको बता दें कि, सीएम केजरीवाल के आवास के पास धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने भी आरोप लगाया था कि, पुलिस उन्हें सीएम से नहीं मिलने दे रही है। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि, सीएम के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है, कार्यकर्ता खुद ही धरने पर बैठे हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए एक वीडियो जारी किया था। ये वीडियो कल रात का है, जिसमें सीएम केजरीवाल दिल्ली के एक होटल में जाते हुए देख रहे हैं। वही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि, जबसे सीएम किसानों से मिलकर आए हैं उनको नजरबंद कर दिया गया है।