मनीष सिसोदिया ने चुनाव प्रचार के लिए मांगी जमानत, CBI ने कहा- वे मुख्य आरोपी, इससे जांच प्रभावित हो सकती है

Meghraj
Published on:

देश में एक तरफ चुनावी दौर शुरू हो सहुका है। वहीं, दूसरी तरफ आप के दिग्गज नेता जेल में बंद है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट से जमानत मांगी है।

राउज एवेन्यू कोर्ट आज शनिवार को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है। मनीष की याचिका पर पिछली सुनवाई में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया था। मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिका लगाई है, लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज कर दी गई है।

मार्च 2024 में मनीष सिसोदिया ने फिर से ट्रायल कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी है, जिस पर सुनवाई लंबित है। मनीष शराब पॉलिसी घोटाला मामले में तिहाड़ में बंद हैं। सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। वहीं, ईडी ने सीबीआई एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसौदिया को 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। 28 फरवरी 2023 को, सिसोदिया ने दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।