मंदसौर: अवैध शराब मामले में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की CM से इस्तीफे की मांग

Share on:

मंदसौर। मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनों लोग खकराई गांव के रहने वाले हैं। वहीं, गांव के ही कुछ अन्य लोगों को शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन कड़ी कार्यवाही करने में जुट गया है। जिसके चलते रात में प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वाले पिंटू उर्फ योगेंद्र का मकान तोड़ दिया। साथ ही मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र डामोर को निलंबित किया गया है।

आपको बता दें कि, मंदसौर प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र है। देवड़ा ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। प्रदेश में इससे पहले भी उज्जैन और मुरैना में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, ग्रामीणों के जहरीली शराब पीने के बाद एक व्यक्ति की मौत शनिवार को हो चुकी थी। जिसके बाद आज यानि रविवार को दो की मौत हुई। मरने वालों में घनश्याम बावरी, श्यामलाल मेघवाल, मनोहर लाल बागरी हैं। गांव के पर्वत सिंह की हालत गंभीर है। तबीयत बिगड़ने पर गांव के अन्य लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने मामले की जांच के आदेश दिए हैँ।

वहीं कलेक्टर ने मल्हारगढ़ एसडीएम को अवैध रूप से शराब बेचने वालों के मकान तोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अवैध शराब बेचने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई करने के लिए भी जोर दिया है। उसके लिए अलग-अलग दल भी बना दिए गए हैं। जिस भी क्षेत्र में अवैध शराब बिकती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

साथ ही इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार और आबकारी मंत्री पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि, “शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन , मूरैना , भिंड , ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर ज़िले के खंकराई गाँव में ज़हरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की ख़बर सामने आयी है ? प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति ?”

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1419298222653067273?s=20

वहीं अब जहरीली शराब से मौत मामले में सियासत गरमा गई है। जिसके चकते कांग्रेस ने अपने ऑफिशल पेज से ट्वीट कर आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है। ट्वीट में कहा गया कि, “आबकारी मंत्री के गृहक्षेत्र में, ज़हरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत। आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के गृहक्षेत्र मल्हारगढ़ के खंखराई में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, एवं 2 गंभीर। शिवराज जी, ये हादसा नहीं, हत्या है….तत्काल इस्तीफ़ा दीजिये।”

https://twitter.com/INCMP/status/1419317484922937344?s=20