इंदौर : जिला मन्दसौर में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमान सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री डाँ. अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री त्रिलोक चन्द्र पंवार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन में एस.आई.टी. गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरी.ओ.पी. तंतवार, निरी. अरविंद सिंह राठौर , निरी. अवनीश श्रीवास्तव, उनि. कपिल सौराष्ट्री, उनि संदीप मौर्य, उनि जया भारद्वाज, उनि बी.एल. नागर नें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर कार्य किया।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नें उप.पु.अधी. श्री शेरसिंह भुरिया, श्री सौरभ कुमार, श्री रवि सोनेर, निरी. श्री जितेन्द्र पाठक, निरी. नरेन्द्र यादव, उनि. राकेश चौधरी, उनि भरत चांवडा, उनि अमित कुशवाह, उनि संजीव सिहं पंरिवार, उनि मनोज महाजन को विशेष कार्य समय समय पर सौपे जिनका सभी नें कर्मठता से निर्वहन किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुचना प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन श्री योगेश देशमुख एवं उप पुलिस महा निरीक्षक रतलाम श्री सुशांत सक्सेना थाना पिपलियामंडी पहुंच विवेचना की प्रगति देखी तथा जिला पुलिस बल मंदसौर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 25.07.2021 को निर्मल बावरी नामक व्यक्ति नें अपने पिता जी घनश्याम बावरी नि. खखरई की जहरीली शराब से मृत्यु होने के संबंध में सूचना दी जिस पर से थाना पिपलियामंडी मे मर्ग क्रमांक 20/21 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया गया तथा गुलाबचन्द्र मेघवाल नामक व्यक्ति नें अपने भतीजे श्यामलाल मेघवाल निवासी खखऱई थाना पिपलियामंडी की जहरिली शराब पीने से मृत्यु हो जाने के संबंध में सूचना दी जिस पर से थाना पिपलियामंडी में मर्ग क्रमांक 21/21 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया गया। उक्त दोनों मर्ग की संपुर्ण जाँच पर से थाना पिपलियामण्डी में आरोपी महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह पिता गोपालसिंह राजपुत, पिन्टु पिता महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह राजपुत, गजेन्द्रसिंह पिता महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह राजुपुत निवासी खंखरई के विरूद्ध अप.क्रं. 266/21 धारा 304,328,34 भादवि, 49ए आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीनो नामजद आरोपीयान पिंटु सिहं , गजेन्द्र सिहं एवं महिपाल सिहं उर्फ नेपाल सिहं नि. खखरई को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन्होने अपने मेमो में उक्त दो पेटी शराब जयपाल सिहं व राजेन्द्र सिहं दोनों नि. सुजानपुरा से लेना बताया है । जयपाल सिहं व जितेन्द्र सिंह नि. सुजानपुरा को गिर. किया जा चुका है। जयपाल सिंह ने उक्त दो पेटी शराब जितेन्द्र सिहं नि. सुजानपुरा से खरीदना बताया है । जितेन्द्र सिहं ने बताया कि कुल 24 पेटी शराब राजेन्द्र सिहं एवं उसके भाई नेपाल सिहं दोनों नि. डाबडा राजस्थान से लेकर दो पेटी जयपाल सिहं व राजेन्द्र सिंह दोनों निवासी सुजानपुरा को एवं 22 पेटी मेहन्द्र सिहं नि. सोनी व लाला उर्फ भँवरसिहं नि. जेतपुरा को देना बताया है।
महेन्द्र सिहं एवं लाला उर्फ भंवरसिहं की गिरफ्तारी की जा चुकी है। दोनों ने बताया कि 10 पेटी शराब जितेन्द्र सिहं को वापस करना एवं 8 पेटी शराब नष्ट करना बताया है। जितेन्द्र सिहं नें बताया कि 10 पेटी शराब वापस लेकर नष्ट करना। इसप्रकार महेन्द्र व लाला के पास रखी गई 22 पेटी में से 18 पेटी शराब नष्ट होने के साक्ष्य प्राप्त हुए है । दो पेटी शराब महेन्द्र सिंह ने खेरची बेचने के लिये अपने पास रखी थी जिसमें से 01 पेटी रामसिंह सौंधिया राजपूत नि. जोणनी एवं एक पेटी मानसिंह बंजारा नि. भैसाखेडा को देना बताया है। रामसिंह सौ. राजपूत एवं मानसिंह बंजारा को अभिरक्षा मे लिया जाकर पुछताछ करने पर दोनों नें अपने पास उपलब्ध क्वार्टर खेरची विक्रय कर देना बताया है तथा दोनों ने अपने पास शेष बचे हुए क्रमशः 4 व 5 क्वार्टर जप्त कराये है। लाला के पास की शेष दो पेटी लाला नें सतीश चौधरी नि. पिपलियामंडी एवं जगदीश सैनी नि. खात्याखेडी को देना बताया है।
सतीश चौधरी को गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ करने पर उसने 30 क्वार्टर प्रहलाद डाबी नि. पिपलिया पंथ को देना बताया है । सतीश चौधरी , प्रहलाद डाबी एवं जगदीश सैनी नें अपने पास उपलब्ध क्वार्टर खेरची विक्रय कर देना बताया है तथा तीनों ने अपने पास शेष बचे हुए क्रमशः 2,3 व 4 क्वार्टर जप्त कराये है। राजेन्द्र सिहं तथा नेपाल सिंह दोनों निवासीयान डाबडा राजस्थान को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों नें पुछताछ पर श्याम सिंह नि. इंदौर एवं उसके दो ड्रायवर जालम सिहं एवं एक अन्य के साथ लगभग 20-25 दिन पहले 5 ड्रम केमिकल एम. पिकअप वाहन से लाकर राजेन्द्र सिहं व नेपाल सिहं को देना बताया है । श्याम सिंह एवं जालम सिहं को अभिरक्षा में लिया जाकर पुछताछ जारी है। श्याम सिंह नें कुल 25 ड्रम केमिकल एम. मोहित यादव नि. इंदौर के माध्यम से सोनम धीमान नि. इंदौर से लिया जाना बताया है । मोहित यादव एवं सोनम धीमान को अभिरक्षा मे लिया जाकर पुछताछ जारी है ।
सोनम धीमान नें अपनी फर्म A.S.D इन्टर प्राईसेस, इंदौर से मोहित यादव के माध्यम से श्याम सिंह को 25 ड्रम केमिकल एम. देने बताया है । सोनम धीमान नें अपनी फर्म A.S.D इन्टर प्राईसेस, इंदौर के लिये उक्त 25 ड्रम केमिकल एम श्रेया इंटर प्राईसेस के मालिक रवीन्द्र नागर नि. इंदौर से लेना बताया है। रवीन्द्र नागर को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पुछताछ जारी है । रवीन्द्र नागर नें स्वयं की फर्म श्रेया इंटरप्राईसेस का केमिकल की ट्रेडिंग का व्यवसाय बताया है एवं उक्त 25 ड्रम केमिकल एम सोनम धीमान की फर्म को बेचना स्वीकार किया है। राजेन्द्र सिहं व नेपाल सिंह दोनों निवासीयान डाबडा ( राज) ने बताया है कि शराब निर्माण के लिये समस्त कच्चा माल श्याम सिंह नि. इंदौर उपलब्ध कराता था ।
श्याम सिहं नें पुछताछ पर बताया है कि उसके पास उपलब्ध खाली क्वार्टर एवं ढक्कन उसने पुलिस के डर से उसी के साथी ढाबला तंवर थाना बडोद निवासी प्रेमसिंह सौंधिया राजपूत की जानकारी में जंगल में छिपाये है । सूचना पर से 20 कट्टे खाली क्वार्टर एवं 04 कार्टुन ढक्कन प्रेमसिहं की निशादेही से जप्त किये जा चुके है। राजेन्द्र सिहं व नेपाल सिंह के पास से शराब बनाने के उपकरण जप्त किये जा चुके है।