बड़े बिजली कनेक्शनों की आटोमैटिक रीडिंग लेने के प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश

Akanksha
Published on:

इंदौर। बिजली कंपनी के सभी 15 जिलों के अधिकारियों को नवागत प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने निर्देश दिए है कि 10 किलो वाट या उससे उपर के सभी कनेक्शनों पर आटोमैटिक मीटर रीडिंग (एएमआर) का इंतजाम किया जाए। इस कार्य को सर्वौच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। इससे रीडिंग को लेकर विवाद नहीं होंगे, राजस्व समय पर वसूला जा सकेगा।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक तोमर मंगलवार की शाम मीटर प्रणाली से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कंपनी क्षेत्र में इंदौर समेत अन्य जिलों में 10 किलोवाट से उपर के 57200 कनेक्शन है। इनमें से 35000 कनेक्शनों पर एएमआर उपकरण लगे है। काफी मीटरों की सीधी रीडिंग नहीं आ रही है, साथ ही शेष 22 हजार स्थानों पर नए एएमआर लगाए जाना है। तोमर ने कहा कि संचार प्रणाली का यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। पहले से स्थापित मीटरों की रीडिंग प्रारंभ कर गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। मोडम या सिम बदलना जरूरी हो तो यह कार्य भी समय पर हो। साथ ही अन्य स्थानों पर एएमआर लगाए जाए, ताकि 10 किलो वाट से उपर के बड़े उपभोक्ताओं के यहां से सीधी रीडिंग प्राप्त हो। इससे कंपनी का राजस्व भी समय पर मिलेगा। इस बैठक में चीफ इंजीनियर आरएस खत्री, एसई अनिल नेगी, सुधीर आचार्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।