कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ल के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कोई भी इस्तीफा दे सकता है। सीएम बनर्जी ने कहा कि, लक्ष्मी रतन शुक्ल ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वो खेल को ज्यादा समय देना चाहते हैं और विधायक बने रहेंगे. इसे नकारात्मक तौर पर न लें।
वही मंगलवार को न्यूज़ एजेंसी को प्रतिक्रिया देते हुए लक्ष्मी रतन शुक्ल ने कहा कि, “मैं फिलहाल राजनीति से दूर जा रहा हूं।” आपको बता दे कि, लक्ष्मी पूर्व क्रिकेटर रहे हैं और वे खेल राज्य मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी दे रहे थे। साथ ही उन्होंने मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया। वे भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं।
वही लक्ष्मी रतन का इस्तीफा ऐसे समय में आया जब कुछ दिनों पहले ही में टीएमसी के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। मालूम हो कि, जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले पार्टी के नेताओं का इस तरह से अलग होना टीएमसी के लिए ठीक संकेत के तौर पर नहीं देखा जा रहा है।