ममता सरकार से नहीं लेती पेंशन, रखती है सिर्फ चार साड़ियां

Rishabh
Published on:

भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए लगभग सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतार दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के पूरे चुनाव की कमान ममता बनर्जी संभाल रही हैं। उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने बताया कि वे किसी भी प्रकार की पेंशन और वेतन सरकार से नहीं ले रही हैं उनके पास मात्र चार साड़ियां हैं। साथ ही उनका कहना है कि उनकी कुल सम्पत्ति सोलह लाख बहत्तर हजार रुपए की है, और वर्तमान में उनकी आय का साधन उनके द्वारा लिखी गई किताबों की रायल्टी है।

ऐसे में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है, टीएमसी ने कांग्रेस और भाजपा के प्रचार के दौरान खर्च किये करोड़ो रूपये का चिठ्ठा खोलने में लगी हुई है। एक ओर पीएम मोदी के लाखों रूपये के सूट का भी ज़िक्र किया है।

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि बंगाल की बेटी और मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सादगी कितनी है, आज CM के पद पर होने के बावजूद भी उनके पास मात्र नौ ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिसकी कीमत 43 हजार रुपए हैं, वहाँ उनके खाते में 53 लाख रुपए का बैंक बैलेंस है, जो उनके जो भी आय है वो किताबों के लिखने से आयने वाली रॉयल्टी इनकम है। 18400 रुपए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के जमा हैं।

आगे उन्होंने बताया है कि पिछले चुनाव में उनकी संपत्ति जो पिछले चुनाव में 30 लाख की सम्पत्ति वः अब आधी रह गई है, आज उनके पास सूती सफेद चार साड़ियां हैं और वे जब इनमें से कोई साड़ी फटती है तब नई खरीदती हैं इतना है नहीं इन साड़ियों के अलावा उनके पास कोई अन्य महंगे कपडे नहीं है और उन्मि शिक्षा में उन्होंने एम.एम., एल.एल. बी. कर रखा है, भवानीपुर में उनका एक पैतृक मकान भी है।