ममता बनर्जी का पलटवार, सिलीगुड़ी में निकाली पदयात्रा, बोली- लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते है, पीएम मोदी!

Rishabh
Published on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर जंग का मैदान बन गया है जिस मैदान पर आये दिन सियासी जंग छिड़ा करती है, इन चुनावी जंग के बीच बीजेपी की तरफ ओर से चुनावी कैंपेन में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी और TMC पर अपना निशाना साधा है, लेकिन इसके जवाब में ममता बनर्जी ने भी इसका जवाब दिया है।

बंगाल में पीएम मोदी की जनसभा के बाद बंगाल की CM ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ सिलीगुड़ी में पदयात्रा की है, ममता बनर्जी ने ये पदयात्रा ईंधन की बढ़ती कीमतों और देश की महंगाई के खिलाफ निकाली है, और इस पद्यात्रा के जरिये बीजेपी की बातों पर पलटवार किया है।

ममता ने उठाया पीएम पद पर सवाल-
इतना ही नहीं आज की सिलीगुड़ी पदयात्रा ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की बातों को लेकर कहा कि- “वह बंगाल में सपने बेचने आए हैं, तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, बैंकों को बेचा जा रहा है, पीएम झूठे हैं, ये सब करना उनके कद के अनुरूप नहीं है, वह एक प्रतिष्ठित पद पर आसीन हैं.” आगे ममता ने कहां कि पीएम मोदी अपने संबोधन में लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते है।

“खेला होबे”- पीएम मोदी को दिया चलेंजे-
‘खेला होबे’ बंगाल के चुनावों में सबसे ज्यादा फेमस शब्द आज खेला होबे है जिसे लेकर वहा कई गाने भी बन चुके है और इस शब्द के जरिये ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चैलेंज दिया है और कहा है कि -“खेला होबे, आप दिन और समय तय कर लो. सीएम ने कहा कि मैं वन टू वन खेला में चैलेंज देती हूं, देखते हैं कि आप क्या खेल कर सकते हैं,” आगे उन्होंने कहां कि “जो हमसे टकराता है, चूर-चूर हो जाता है, मैंने कभी ऐसा पीएम नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता है, झूठ बोले कौवा काटे”