देश के बजट को लेकर ममता बनर्जी का केंद्र पर करारा प्रहार, कहां जनता विरोधी बजट

Share on:

आज देश का एक अंतरिम बजट समेत नौवां बजट संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है, देश के इस नए बजट से कई क्षेत्रो में अब बदलाव आने वाले है कई चीज़ो के दाम बढ़ने के साथ कई विभागों के ख़ुशी लेकर यह बजट आया है। देश में कोरोना काल के कारण इस बार का ये बजट पूर्णतः कागज रहित है, साथ ही इस बजट को पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल को लेकर भी कई एलान किए। इन सभी के बीच मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

वित्त मंत्री ने जो बजट आज पेश किया है, उसे लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोला है। ममता बनर्जी ने इस बजट को किसान विरोधी, जनता विरोधी और देश विरोधी बजट करार दिया। साथ ही उनका कहना हे कि यह सरकार सभी सरकारी कंपनियों से लेकर बीमा कंपनियों तक सब बेच रहे हैं, यह केवल लोगों को धोखा देने वाला बजट है। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने इस नए पेश हुए बजट की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

आज पेश हुए इस नए बजट में पश्चिम बंगाल के लिए भी वित्त मंत्री ने कई एलान किया है, उन्होंने कहा है कि ”पश्चिम बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट होगा” इतना ही नहीं इस नए बजट के अंतर्गत अब बंगाल में राजमार्ग पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि ‘बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा’ लेकिन इन सब के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में अपने भाषण के दौरान कहा, “आप लोग क्या करेंगे ? हमलोग तो कर रहे हैं, सिलीगुड़ी में नया क्या करेंगे आप लोग?” यह कहकर उन्होंने मोदी सरकार व् इस बजट पर सीधा निशाना साधा है।

नए बजट की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “असम में प्लेन चला सकते हो, लेकिन कूच बिहार में क्यों नहीं? मैंने एयरपोर्ट बना दिया, आप प्लेन नहीं चला सकते हो तो मैं चला दूंगी.” आगे ममता ने कहा कि देश में हर चीज़ का दाम बढ़ जाएगा, और कुछ भी खाना मुमकिन नहीं होगा। साथ ही खा कि इस आकार में केवल एक दो लोगो को ही सारे बिसनेस करने का मौका दिया जा रहा है।