ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, टीकाकरण के लिए मांगी मदद

Share on:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने राज्य सरकार की ओर से कोरोना के टीकों की खरीद को लेकर मदद मांगी है। पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाना चाहती है इस कारण बड़े पैमाने पर टीका खरीदना चाहती है। अपने पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा कि पीएम मोदी कोविड टीकों की खरीद में मदद करें जिससे राज्य के लोगों को वैक्सीनेशन मुफ्त में किया जा सके।

ममता बनर्जी ने लिखा कि, ”पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए टीका खरीदना चाहती है। मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि टीकों की खरीद में हमारी मदद करें जिससे की राज्य के लोगों को मुफ्त में यह वैक्सीन दिया जाए।”

https://twitter.com/ANI/status/1364529696642228230?s=20

गौरतलब है कि, फ्री वैक्सीनेशन को लेकर ममता बनर्जी पहले ही बड़ा ऐलान कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हर किसी को फ्री वैक्सीन देने के इंतजाम किए जा रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा था क़ी, ”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी लागत के कोरोना वैक्सीन की सुविधा देगी।”