विपक्ष पर लगाया CM ममता ने आरोप, कहां- पहले CPM पीटा करती थी अब BJP!

Share on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और टीएमसी दोनों पार्टियों का प्रचार प्रसार जारी है, ऐसे में जैसे जैसे दिन चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही बंगाल में विधानसभा सीटों को लेकर छिड़ी सियासी जंग की नई खबरे मिल रही है, दोनों पार्टियां एक दूसरे पर काफी बढ़-चढ़कर हमला भी बोल रही है, इसी दौरान बंगाल की CM और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी जो नंदीग्राम की सीट से चुनाव लड़ रही है सुर इस दौरान बंगाल के कई इलाकों में रैली भी आयोजित कर रही है, ऐसे में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।

रैली को संबोधित करते हुए CM ममता बनर्जी ने CPM और BJP पर अपना निशाना साधा है, साथ ही ममता ने दोनों पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने बोला है कि ‘मुझे जिंदगी में कई बार पीटा गया है, पहले CPM मुझे पीटा करती थी अब BJP ने भी वही करना शुरू कर दिया है, CPM के लोग अब BJP में तब्दील हो चुके हैं, इस बीच कुछ षड्यंत्रकारी और लालची लोगों ने भी बीजेपी जॉइन की है।’

हालही में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गई थी, जिससे उनके पैर में चोट भी आई थी जिसके बाद से CM ममता व्हीलचेयर पर प्रचार कर रही है, इससे पहले भी ममता बनर्जी ने कल यानि कि मंगलवार को भी गृह मंत्री अमित शाह पर अपना निशाना साधा है, ममता का कहना था कि चुनाव आयोग के डेली रूटीन में दखल दे रहे हैं।

साथ ही रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि- क्या गृह मंत्री देश को चलाएंगे या यह तय करेंगे कि किसकी गिरफ्तारी होगी या पिटाई होगी, या वह यह तय करेंगे कि कौन सी एजेंसी किसका पीछा करेगी?