पीएम मोदी का ममता पर वार बोले- मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे बंगाल के…’

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर किसानों को बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के तौर पर 18000 करोड़ रुपये देश के 9 करोड़ किसानों के लिए जारी किए. साथ ही पीएम ने किसानों से संवाद भी किया. पीएम ने संबोधन में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि, ‘मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बंगाल की सरकार के राजनीतिक कारणों से उनके राज्यों के किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं.’ पीएम ने अपने संबोधन में वामपंथी दलों पर भी करारा हमला किया. पीएम ने कहा कि, ‘जो लोग 30 साल तक बंगाल में राज करते थे उन्होंने बंगाल की क्या हालत करके रख दी है सारा देश जानता है.’

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि, ‘जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो यहां किसान के नाम पर देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. ये दल मंडियों की बात कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी हेडलाइन लेने के लिए भाषण दे रहे हैं. लेकिन वही दल जिन्होंने बंगाल को बर्बाद किया, केरल के अंदर उनकी सरकार है. इससे पहले जो 50-60 साल राज करते थे उनकी सरकार थी केरल में APMC मंडियां नहीं हैं. केरल में आंदोलन करके वहां APMC शुरू कराओ.’

अप्रैल-मई में बंगाल में विधानसभा चुनाव…

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जानकारी के मुताबिक़, बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई 2021 में आयोजित हो सकते हैं.