मोदी सरकार पर बरसीं ममता, कहा- कानून वापस लो या सत्ता छोड़ो

Share on:

कोलकाता : देश में किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाजियां लगातार तेज़ होती जा रही हैं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इसे लेकर लगातार बयान दे रही हैं और अब किसानों के 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का टीएमसी ने एक बार फिर से समर्थन किया है और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके चलते मोदी सरकार पर बरसती हुई नज़र आई हैं.

बंगाल की सीएम ममता ने मोदी सरकार को चेताते हुए कहा है कि या तो सरकार अपने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लें या फिर सरकार सत्ता दे बेदखल हो जाए. आज पश्चिम मिदनापुर में एक रैली में अपने सम्बोधन के दौरान बनर्जी ने कहा कि हम चाहे कितना भी काम कर लें, हमारी नीतियों को वे हमेशा ही बुरा कहते हैं. मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए ममता ने कहा कि क्या राफेल घोटाला बुरा नहीं था. क्या पीएम केयर्स फंड जो इसका ब्योरा नहीं देता है, उनके (भाजपा) के लिए बुरा नहीं है, लेकिन वे यहां पर अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का हिसाब चाहते हैं.

भाजपा शासन पर हमला करते हुए ममता ने अपनी रैली में कहा कि, मैं ‘भाजपा के कुशासन पर शांत रहने या उसको सहने’ की बजाय जेल में रहना पसंद करूंगी. ममता ने सरकार को नए कृषि कानूनों को लेकर घेरते हुए कहा कि ‘भाजपा सरकार (केंद्र में) जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए. किसानों के अधिकारों का हनन करने के बाद उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए.’

भारत बंद का समर्थन…

गौरतलब हैं कि किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है और किसानों के इस भारत बंद का ममता बनर्जी की परतयी तृणमूल कांग्रेस यानी कि टीएमसी ने भी समर्थन किया है. वहीं कांग्रेस, आप, शिवसेना, एनसीपी सहित अब तक करीब 20 राजनीतिक दल किसानों के भारत बंद का समर्थन कर चुके हैं.