बंगाल, बंगाल है, यूपी-गुजरात नहीं, बाहर के कुछ गुंडे यहां दस्तक दे रहे हैं : ममता

Akanksha
Published on:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में छह माह पहले से ही चुनावी माहौल बनने लगा है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल के रुप में देखी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी खींचतान लगातार जारी है. अब एक बार फिर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर हमला बोला है.

बंगाल की सीएम मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ममता ने कहा कि, ”हम संविधान के मुताबिक चलते हैं. राज्य सरकार कार्यान्वयन करने वाली एक अथॉरिटी है, तो क्या हमें बीजेपी के मन-मुताबिक चलना चाहिए? जब राज्य में पहले से ही एक योजना चल रही है तो हमें वैसी ही एक नई योजना क्यों चलानी चाहिए? क्योंकि बीजेपी कह रही है? उन्हें फंड कहां से मिलता है? यह पूरा राज्य सरकार के टैक्स का पैसा है. हम अपनी योजना को 100 फीसदी फंड करते हैं, लेकिन उनकी योजनाओं के लिए राज्य सरकारों को देना पड़ता है.”

हमें परेशान किया जा रहा है : ममता

ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप भी लगाया कि सरकार को ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है और हमें परेशान किया जा रहा है. भाजपा पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बाहर के कुछ गुंडे बंगाल में आने लगे हैं, तो आप यह जरूर जान लें कि संघीय ढांचे को जमींदोज नहीं किया जा सकता है. ममता ने कहा कि बंगाल, बंगाल है, गुजरात या यूपी नहीं है. भाजपा पर आरोप लगते हुए सीएम ने कहा कि वे (केंद्र सरकार) केंद्रीय एजेंसियों के जरिये हमारी सरकार को परेशान करने के प्रयासों में हैं.

अप्रैल-मई में हो सकते हैं चुनाव…

पश्चिम बंगाल विधानसभा का आगामी चुनाव अप्रैल-मई 2021 के लिए प्रस्तावित है. बता दें कि 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में इस समय तृणमूल कांग्रस यानी कि टीएमसी की सरकार है. सत्ता दल टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही इस चुनाव के लिए अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है.