मामा शिवराज ने विदिशा पहुंचकर खेत में चलाया ट्रैक्टर, बुआई का वीडियो शेयर कर कही ये बात

Shivani Rathore
Published on:

Vidisha: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। अब इससे साफ समझ आ रहा है कि मोहन यादव के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट एक पर खेत का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अपने मध्य प्रदेश की माटी सोना उगलती है, धरती मां धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। फिर उन्होंने आगे लिखा, पसीने की कुछ बूंद से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की।

 

इससे पहले लाडली बहनों ने एक बार फिर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भावुक कर दिया। दरअसल, बुधवार को जब नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद जब शिवराज सिंह चौहान वापस जा रहे थे। इसी दौरान उनके कार को महिलाओं ने घेर लिया और मामा-मामा के नारे लगाकर फूट-फूट कर रोने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान जब कार से निकले तो महिलाओं उनसे लिपट गई। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के सर पर हाथ रखा। एक महिला ने कहा कि भैया आप चिंता मत करो आप प्रधानमंत्री बनोगे।