पहली ही नजर में इस हसीना पर दिल हार बैठे थे मलिंगा, खूबसूरती के आगे नेशनल क्रश Rashmika Mandana भी पड़ी फीकी

Pinal Patidar
Published on:

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपने तेज यॉर्कर गेन्दबाजी के लिए काफी जाने जाते है। इस हुनर ने उन्हें पीछे नहीं छूटने दिया। इस हूनर के दमपर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मे ना केवल अपनी जगह बनाई बल्कि अपना धाक भी जमाया। इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन क्या आप जानते है प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी मलिंगा का खूब नाम है। आपको बता दें कि मलिंगा की पत्नी तानिया मिनोली परेरा के साथ पहली मुलाकात में बेहद रोमांटिक रही थी।

lasith malinga birthday 3 jpg

आपको बता दें कि मलिंगा एक बार विज्ञापन की शूटिंग के लिए एक होटल में ठहरे थे तभी उन्होंने तानिया को देखा। तान्या इवेंट मैनेजर थी और पहले ही नजर में वह तानिया को दिल दे बैठे। दूसरी बार जब तान्या से वह होटल में मिले तब उनकी बातचीत आगे बढ़ी है और उन्होंने अपना नंबर शेयर किया।

Also Read – Aamna Sharif ने बेबाक अंदाज से किया इंटरनेट का पारा हाई, देखें तस्वीरें

lasith malinga birthday 6 jpg

दुसरी बार वे दोनों गाले के एक होटल में मिले थे। तब उन्होंने अपना फोन नंबर शेयर किया, यही से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। फिर एक दिन मलिंगा ने तानिया से अपने दिल की बात कह दी और उन्हें प्रपोज किया। 22 जनवरी 2010 उन्होंने शादी कर ली और अब उनदो नों के दो बच्चे हैं।उनकी पत्नी बेहद हॉट और खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। आपको बता दें कि दोनों की एक अच्छी फैमिली है और दोनों काफी खुश दिखते हैं।