मालदीव ने दिखाई भारत से यारी, पाकिस्तान को फिर मिली मात

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। भारत अपने दुश्मनों के लिए जितना सख्त है उतना ही अपने दोस्तों के लिए उदार भी। इसी तरह दोस्ती का रिश्ता भारत औैर मालदीव में भी देखने को मिलता रहा है।

आज भारत और मालदीव की दोस्ती की कड़ी में मालदीव ने दोबारा भारत से उसकी नजदीकी को जग जाहीर किया है। दरअसल मालदीव ने भारत का साथ देकर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर सार्क समिट शुरू करने की बात कही है। हालांकि पाकिस्तान कि इस कोशिश पर मालदीव के हस्तक्षेप के बाद इसे दोबारा रोक दिया गया है।

इससे पहले ये समिट साल 2016 में इस्लामाबाद में होनी थी, लेकिन तब सक अभी तक इस पर रोक जारी है। बता दें कि इसके पहले भी मालदीव भारत का साथ दे चुका है। इस साल की शुरुआत में मालदीव ने आईआईसी में भारत का साथ दिया था।

बैठक में मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि ये समय पाकिस्तान के सार्क समिट की मेजबानी करने का नहीं है। शाहिद ने कहा कि अभी पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है, ऐसे समय में इस तरह की समिट पर चर्चा करना ठीक नहीं है।