Maldives : विपक्ष ने ‘भारत’ के खुले समर्थन का किया ऐलान , कहा-‘PM मोदी’ से मांफी मांगें मुइज्जू..

Suruchi
Published on:

मुइज्जू के भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर मालदीव का विपक्ष नाराज है। जम्हूरी पार्टी के नेता जसीम इब्राहिम ने भारत के समर्थन का खुला ऐलान कर दिया है। इब्राहिम ने मुइज्जू से मांग करते हुए कहा कि उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर भारत को धमकाने वाला देश बताया है। इतना ही नही उन्होनें राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए ‘राजनयिक सुलह’ करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर कहा था, ‘हम छोटे (देश) हो सकते हैं। लेकिन इससे उन्हें हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।’ वहीं जम्हूरी पार्टी ने यह मांग तब की है जब एक दिन पहले ही विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि, उसकी मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए एक प्रस्ताव रखने की तैयारी है।

दरअसल मुइज्जू ने राष्ट्रपति चुनाव में भारत समर्थित निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हरा दिया था। हालांकि जसीम ने जम्हूरी पार्टी की एक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति मुइज्जू से हाल में एक साक्षात्कार के दौरान की गयी विवादित टिप्पणियों के लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने को कहा।

बतातें चलें हाल में ही मालदीव की संसद में बहुमत रखने वाले मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों की मंजूरी रोक दी थी। उन्होनें कहा था कि मुइज्जू देश को गलत दिशा में ले जा रहें है। इतना ही नही इसके तुरंत बाद, एमडीपी ने घोषणा की थी कि उसने राष्ट्रपति मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने की योजना बनाई है और उसने पहले ही इसके लिए हस्ताक्षर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।