भारत की साढे 19वर्षीय मालविका बंसोड ने लिथुआनिया इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा जीत कर इस साल दूसरा और कुल चौथा अंतरराष्ट्रीय सीनियर खिताब हासिल किया,
विश्व नंबर 128 मालविका ने लिथुआनिया के कायुनास में आज 13जून को फाइनल में चौथा क्रम प्राप्त आयरलैंड की रचेल डाराघ को 29मिनट में21-14,21-11से हराया, आज सुबह सेमीफाइनल में तीसरा क्रम प्राप्त मालविका ने फ्रांस कीअन्ना ताट्रानोवा को 21-13,21-10से 29मिनट में ही पराजित किया,अन्ना 754और रचेल 139विश्व रैंकिंग खिलाड़ी हैं, रोचक यह रहा कि मालविका ने 5में से 3मैच 29और एक मैच 28मिनट में जीता, नागपुर की मालविका ने 2घंटे14मिनट खेलकर यह स्पर्धा जीत ली,इस खिताबी सफलता से मालविका बहुत खुश है,
इससे पहले वह आस्ट्रियन खुली इंटरनेशनल सीरीज(27-30मई)स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल खेली, मालविका ने 2021में ही 28फरवरी को युगांडा अंतरराष्ट्रीय सीरीज स्पर्धा फाइनल में हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 17-21,25-23,21-10 से हराकर जीती, वे 2019 में मालदीव अंतरराष्ट्रीय फ्यूचर सीरीज और नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज लगातार दो सीनियर खिताब हासिल कर चुकी है,
मालविका के प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ के संजय मिश्रा ने स्मैश को बातचीत में बताया कि हम तालाबंदी (कोरोना कर्फ्यू)के दौरान भी विशेष अनुमति लेकर मालविका को रायपुर में 2-2 घंटे सुबह-शाम अभ्यास करवा रहे थे,अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में बिना प्रेक्टिस के तो खेलने जा नही सकती थी, यदि स्पेन में 10दिन के एकांतवास अनिवार्यता का नियम नही होता तो वह पिछले माह स्पेन मास्टर्स स्पर्धा में भी हिस्सा लेती, संजय मिश्रा भारत के मुख्य जूनियर प्रशिक्षक और छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संगठन सचिव भी है,
10से 13 जून तक हुई लिथुआनिया स्पर्धा में वि्श्व नंबर 361 फ्रांस के अलेक्स लनैर ने प्रथम क्रम के कनाडा के बी.आर.संकीर्थ को 18-21,23-21,21-15से हराकर पुरुष एकल खिताब जीता, भारतीय मूल के संकीर्थ ने सेमीफाइनल में डेन्मार्क के मेग्नुस जोहानेसेन को 21-19,19-21,21-16से हराया,
यह टोक्यो ओलंपिक पात्रता रैंकिंग की आखिरी बैडमिंटन स्पर्धा थी,ओलंपिक2020के लिये भारत के 4बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पात्रता हासिल की हैं