मलाइका अरोरा ने जताई ऐसी ईच्छा, कहा- नहीं तो जवानी निकल जाएगी

Akanksha
Published on:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और दमदार डांसर मलाइका अरोरा की एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. मलाइका अरोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर किया है. जिसमे लिखा है कि, कोई वैक्सीन निकाल दो भाई. वरना जवानी निकल जाएगी. फैंस को मलाइका की यह इंस्टा स्टोरी खूब पसंद आ रही है. तो वहीं यह इंस्टा स्टोरी मलाइका की बोरियत को भी साफ़ दर्शा रही है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मलाइका ने बीते दिनों खुद ही अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर साझा की थी. उन्होंने बीते सोमवार को पोस्ट में बताया था कि अब वह कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के तहत सेल्फ क्वारंटीन हैं और किसी के संपर्क में नहीं हैं.

आपको यह भी बता दें कि मलाइका के कोरोना से पीड़ित होने के ठीक एक दिन पहले उनके कथित बॉयफ्रेंड अभिनेता अर्जुन कपूर को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के तहत दी थी. दोनों के रिलेशन की बात की जाए तो दोनों ही कलाकार लंबे समय से लिवइन में रह रहे हैं.