Malaika Arora ने Ex पति Arbaaz Khan को सरेआम लगाया गले, फिर आए करीब, वीडियो वायरल

Simran Vaidya
Updated on:

इस बार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan ) की शानदार बॉन्डिंग भी दिखी है. एयरपोर्ट से अपनी-अपनी गाड़ी में बैठने से पूर्व मलाइका-अरबाज कुछ बात करते हैं. फिर दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और अपनी कार की ओर चले जाते हैं. मलाइका और अरबाज का ऐसे साथ दिखना लोगों को बेहद पसंद आया है.

Ex कपल मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी चाहे टूट चुकी हो, पर अलग होने के बाद भी ये दोनों काफी अच्छे फ्रेंड्स बने हुए हैं. मलाइका और अरबाज अपने बेटे अरहान की खातिर कई बार संग आए हैं. जब भी अरहान पढ़ने के लिए बाहर जाते हैं अरबाज-मलाइका एयरपोर्ट पर बेटे को गुड बाय कहने को साथ आते हैं. एक्स कपल का एक ऐसा ही नया वीडियो फिर लाइमलाइट में आया है.

Also Read – मध्यप्रदेश सहित इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

फिर साथ दिखे मलाइका-अरबाज

हालांकि ये वीडियो अब तक के सभी पुराने वीडियो से अलग है. क्योंकि इस बार मलाइका और अरबाज की स्पेशल बॉन्डिंग भी दिखी है. दोनों बेटे को सी-ऑफ करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दिए. मलाइका और अरबाज का सार्वजनिकऐसा gesture पहली बार देखा गया है. मलाइका और अरबाज बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर अलविदा कहने आते हैं. अरहान दोनों से गले मिलते हैं. फिर वे अपने माता – पिता को बाय कहकर एयरपोर्ट के भीतर जाते हैं. मलाइका और अरबाज भी अपने अपने मार्ग पर निकल जाते हैं.

गले मिले मलाइका-अरबाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि एयरपोर्ट से अपनी-अपनी गाड़ी में बैठने से पूर्व मलाइका-अरबाज कुछ बात करते हैं. फिर दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखते हैं और अपनी कार की ओर चले जाते हैं. मलाइका और अरबाज का यूं साथ दिखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों के मध्य दिखे ब्यूटीफुल बॉन्ड को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. जिस तरह से वे साथ में पेरेंटिंग कर रहे हैं, तलाक के बाद मैच्योरली एक दूसरे का साथ निभाते हैं, उसकी यूजर्स ने जमकर तारीफ की है.

एक शख्स ने लिखा- अरबाज-मलाइका जबरदस्त पेरेंट्स हैं. एक फैन की तो ये भी डिमांड है कि मलाइका-अरबाज को फिर साथ आ जाना चाहिए. तो एक अन्य यूजर लिखता है – ये होते हैं एजुकेटेड लोग, कुछ लोग दूर से बगावत करने लगते हैं. शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- वीडियो क्रेडिट अर्जुन कपूर.

मलाइका और अरबाज की शादी 1998 में हुई थी. शादी के 18 वर्ष बाद उन्होंने तलाक लिया था. मलाइका के साथ रिश्ता टूटने के बाद अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया संग रिश्ते में रहे. सुनने में आया है अब उनका ब्रेकअप हो चुका है. दूसरी ओर, मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है.

Also Read – मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को ED ने किया तलब, आज होंगे पेश