भोपाल : जिला योजना समिति की बैठक में हंगामा करते हुए एम्स के डायरेक्टर के ख़िलाफ़ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोला। इसके साथ ही भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए एम्स डायरेक्टर डॉक्टर सरमन के खिलाफ लापरवाही और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री से शिकायत की जिसके बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मांग करते हुए कहा- एम्स के डायरेक्टर सरमन फोन नहीं उठाते है उन्हें डायरेक्टर हटाया जाए। साथ ही सांसद बोली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से करूगी शिकायत।
उनका कहना है कि कोरोना संकट के समय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई गई जिसके बाद जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर प्रभारी मंत्री गंभीर हुए और मंत्री भूपेन्द्र सिंह बोले कलेक्टर के माध्यम से दी जाएगी एम्स प्रबंधन को जानकारी।