विपक्षी सांसदों के निलंबन किए जाने के बाद संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी की मुश्किल में बढ़ सकती है। TMC सांसद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया है। इसके आधार पर जांच भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अभिषेक ने अपनी शिकायत में उपराष्ट्रपति के अपमान का दावा कर तृणमूल सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने कही ये बात
दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि कुछ वकीलों की ओर से शिकायत दी गई है। पुलिस ने बताया है कि मामला नई दिल्ली जिले का है. शिकायत प्राप्त हो गई है और नई दिल्ली पुलिस को भेज दी है. बता दें थाने के प्रभारी ने बताया शिकायत मिली है और उसके आधार पर विभिन्न आधार पर जांच की जा रही है।
राहुल गांधी ने बनाया था वीडियो
निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के ‘मकर द्वार’ पर धरना दिया है। इस दौरान TMC के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की मिमिक्री की थी। वही मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह अपने मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते हुए देखे गए। इसका वीडियो बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे लेकर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी है।