मेकर्स ने दिया Mirzapur 3 के रिलीज डेट पर अपडेट, Panchayat 3 की सक्सेस से घबराए मेकर्स

Shivani Rathore
Published on:

‘पंचायत 3’ अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसके बाद अब लोगों को ‘मिर्जापुर 3’ का बेसब्री से इंतजार है। मिर्जापुर के तीसरे सीजन से जुड़ा नया वीडियो इस बीच मेकर्स ने शेयर कर दिया है।

बता दें की 28 मई को पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज़ हो गया है और काफी सक्सेसफुल भी साबित हो रहा है लेकिन इस सक्सेस के बीच अब फैंस गुड्डू पंडित को भूल न जाएं ये मेकर्स भला कैसे होने दे सकते थे। इसीलिए मेकर्स ने ‘मिर्जापुर 3’ रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट भी दिया है।

दरअसल, ‘मिर्जापुर 3’ से जुड़ा नया वीडियो सामने आया है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर सारी की सारी अटेंशन लूट ली हैं। जिस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं वीडियो देखने के बाद उन्हें ज्यादा खुशी हो रही है। मेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए ‘मिर्ज़ापुर 3’ के रिलीज़ पर बड़ा अपडेट दिया है।

इस वीडियो में आप दद्दा त्यागी को देख सकते हैं जो की एक कुर्सी पर बैठ कर फाइल चेक कर रहे होते हैं। तभी सामने से एक आवाज आती है कि ‘दद्दा मिर्जापुर 3 की रिलीज कब है? आपको सब पता होगा। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘4-11’. फिर सामने से आवाज आती है कि ‘4-11 को रिलीज हो रही है क्या?’ इस पर दद्दा ने कहा की वे अपनी हाइट बता रहे हैं।’ इसके बाद वो भड़कते हुए कहते हैं कि ‘हम पागल नहीं हैं जो अभी से रिलीज डेट बताकर दुश्मनों को मौका दे दें।’