आपकी मुस्कान जन जागृति समिति दे रही है युवाओं और महिलाओं को अक्यूप्रेसर थेरेपी,सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने बताया ये थेरेपी सभी बीमारियों के लिए लाभकारी है,और इस महामारी के कठिन दौर में जहाँ लोग ऑक्सीजन के पीछे भाग रहें हैं,वहीं सँस्था सचिव ने अक्यूप्रेसर थेरेपी के माद्यम से लोगों को ऑनलाइन ऑफलाइन सीखना शुरू किया अक्यूप्रेसर थेरेपी से मात्र 10 मिनट में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का तरीखा।
सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने बताया ये थेरेपी उन्होंने एयरलाइन कोर्स करते वक़्त सीखी थी,यह थेरेपी सभी केबिन क्रू स्टाफ को फर्स्ट एड कोर्स में सिखाई जाती है जिससे पैसेमजर्स को बिगड़ती स्थिथि में बचाया जा सके।
और इसी थेरेपी का इस्तेमाल करके अब शालिनी रमानी कर रहीं है जन सेवा।
इस थेरेपी को महिलओं और युवाओं को सीखा कर शालिनी रमानी आपकी मुस्कान आयुर्वेदिक केंद्र से अब देंगी महिलाओं और युवाओं को रोज़गार, ताकि हर बस्ती रह सके रोगमुक्त।
वैक्सीनेशन कैम्प में सँस्था द्वारा दिए जा रहें हैं निःशुल्क परीक्षण।
मालवा मिल,भाँगिया गाँव, खजराना,जिंसी में खुल गयें हैं आयुर्वेदिक केंद्र,जन जागृति समिति की कार्यकर्ताएं, परवीन शेख़, भारती लोदवाल,सोफिया खान,सपना ब्रज लाल वर्मा, रंजीता कर रहें जन सेवा।
दिसंबर 2021 तक खोलें जाएँगे इंदौर शहर में 50 सेंटर ताकि अधिक से अधिक घरों तक पहुँच सके मेडिसन लेस ट्रीटमेंट।
1 महीने में दिया 100 लोगों को कैम्प द्वारा परीक्षण।