इन उपायों से करें शनि को प्रसन्न, साढ़ेसाती होगी दूर

Pinal Patidar
Published on:
shani

शनि को न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है। शनि को प्रसन्न करके व्यक्ति जीवन के कष्टों को कम कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब भी कभी ग्रहों में किसी तरह का कोई बदलाव होता है तो इसका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। जिस वजह से कुंडली पर शनि बैठ जातें हैं और ऐसे में व्यक्ति के जीवन में दुख भी आ सकते हैं तो खुशियां भी आ सकती हैं। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शनि के नाराज होने से व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और सफलता भी प्राप्त होती है। शनि को प्रसन्न करने लिए लिए करें ये खास उपाय।

– शुक्रवार रात काला चना पानी में भिगोएं। शनिवार को भीगा काला चना, जला कोयला, हल्दी-लोहे का एक टुकड़ा लें और एक काले कपड़े में इन्‍हें बांध दें। पोटली को बहते हुए पानी में फेंके लेकिन ध्यान दे जिस पोटली को आप तालाब में फेंक रहें है उसमे मछलियां हों. इसे हर शनिवार करें।

– शनिवार को पीपल के वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें। इस दौरान शनि मंत्र का जाप करें. इसे करने से साढ़ेसाती की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

shanidev

– शनिदेव की साढ़ेसाती के सभी प्रतिकूल प्रभावों को रोकने के लिए काले गाय की पूजा करें। गाय के माथे पर तिलक लगाकर उसके सींग पर धागा बांधे।

– शनिवार सुबह नहाने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ें। हनुमान चालीसा पढ़ने वाले इंसान पर कभी शनि देव की खराब दृष्टि नहीं पड़ती।

– काले घोड़े की तलाश करें। उस घोड़े की नाल खोजकर ले आएं. इस नाल से शनिवार के दिन किसी लोहार के यहां से अंगूठी बनवा लें। शुक्रवार को कच्चे दूध में भिगाकर रख दें और शनिवार को इसे पहन लें।