ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं पावरफुल प्रोडक्ट, महंगे सीरम से कम नहीं, असर करेंगे दोगुना

Share on:

Homemade Beet Root And Carrot Face Serum: बदलते मौसम के साथ सभी के चेहरे पर बदलाव होने लगते है स्किन ड्राई होने लगती है और चेहरे पर दाग धब्बे होने लगते है। ऐसे में आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है। कई बार ऐसे होता है कि हम चेहरे से जुड़ी समस्याओं को लिए हम महंगे-महंगे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है।

आज हम आपको ऐसे सीरम के बारे में बताने जा रहे है जो आप सिर्फ घर पर रखी कुछ चीजों से ही बना सकती है। यह होममेड फेस सीरम आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते है। यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह घर पर पावरफुल फेस सीरम बना सकते हैं और इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

घर पर फेस सीरम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप आधा बीटरूट लेकर इसका छिलका निकालकर कदूकस कर लें। अब आप एक गाजर लें और इसे भी साफ कर कदूकस कर लें।अब एक कटोरी में बराबर मात्रा में इस दोनों चीजों को डाल लें।
  • आप चाहें तो इसमें एक गुड़हल के फूल की पंखुडि़यों को भी डाल सकते हैं। अब इसमें बराबर मात्रा में ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल लें और अच्‍छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद आप इसे या तो एक सप्‍ताह तक धूप में रख दें या इसे तुरंत बनाने के लिए इन चीजों को कढ़ाई में लेकर आधा कप पानी डाले और थोड़ी देर पका लें।
  • अब आप 15 मिनट के बाद आप देखेंगे कि तेल का रंग गहरा हो गया है। अब आप इसे साफ पतले कपड़े से छानकर कंटेनर में रख दें। अब सीरम तैयार है अब आपका इसका इस्तेमाल आप कर सकती है।