इंदौर: आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक स्मार्ट सिटी सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज जवाहर मार्ग ब्रिज से चंद्रभागा ब्रिज तक रोड बनाने के लिए हटाई गई, बाधाओं के स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सड़क बनाने की समयबद्ध कार्ययोजना शीघ्र बनाकर प्रस्तुत करने एवं कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा हटाने पर बाधक हटाने पर निगम अधिकारियों की एवं क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग की प्रशंसा भी की गई! निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ आदिति गर्ग, अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, महेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, पुल पर बने वर्टिकल गार्डन के नीचे पुल किनारे की सफाई कराने के निर्देश –
आयुक्त पाल द्वारा साउथ तोड़ा से जवाहर मार्ग गुरुद्वारा चौराहा, पिपली बाजार, मुंबई बाजार, नरसिंह बाजार चौराहा, शीतला माता बाजार कपड़ा मार्केट, सर्राफा, खजूरी बाजार, पुराना एसपी ऑफिस ,राजवाड़ा, किशनपुरा पुल, एमजी रोड, रीगल ब्रिज, आरएनटी मार्ग पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किशनपूरा पुल पर वर्टिकल गार्डन के नीचे घास होने पर सफाई कराने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिए गए.
साथ ही शहर में जहां-जहां भी पुल पर वर्टिकल गार्डन बनाए गए हैं। वहां पर नीचे घास व चारा होने पर उन्हें साफ कराने के निर्देश दिए गए। रीगल ब्रिज पर पर लीटर बिन कचरे से भरे हुए थे। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खाली कराने के तथा लीटर बिन को धोने एवं प्रतिदिन धोने के रोस्टर बनाने के निर्देश दिए गए तथा रोस्टर अनुसार धुलाई करने और ओपन कचरा संग्रहण गाड़ी कब निकली इसकी भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात मधुमिलन पर लीकेज होने पर कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिए गए।