MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक उठापटक देखने को मिल रही है अब तक कई अधिकारियों के ट्रांसफर हो चुके हैं लेकिन हाल ही में जानकारी मिली है कि, बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए है। इस विषय में बुधवार यानि आज महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आदेश भी जारी कर दिए है।
जानकारी ने अनुसार पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से 673 पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के आदेश जारी किए गए है। जो आदेश जारी किए गए है उसमे कार्यालयों को अधिकारियों को समय में कार्यमुक्त करने को कहा गया है। इतना ही नहीं इसके अलावा आदेश में लिखा गया है कि यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराया जाए। गौरतलब है कि चुनाव से पहले प्रदेश में काफी हलचल देखने को मिल रही है।