इंदौर : शहर में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक हर कोई इससे जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है। दरअसल, आपने देखा होगा कि इंदौर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।अस्पताल से लेकर शमशान तक हाहाकार मचा हुआ है।
इसी कड़ी में एक बार फिर मदद के लिए आगे आये इंदौर जिले के कलेक्टर मनीष सिंह ने मुक्तिधामों में अंतिम संस्कार के लिए लग रही कतारों जैसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इस दौर में वाहन चालकों के साथ बैठक कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने वाले वाहनों का चार्ज तय कर दिया। तय दर से ज्यादा किराया वसूलने वाले वाहन चालक पर कार्यवाही की जाएगी
जानकारी के अनुसार शहर में कोविड और नाॅन कोविड बॉडी को लाने- ले जाने का चार्ज अब 400 रुपए रहेगा। यह रेट फिक्स है। यदि कोविड बॉडी है तो उसकी पैकिंग, उठाने और शिफ्टिंग के लिए अलग से 200 रुपए देने होंगे। यह व्यवस्था ट्रांसपोर्ट वाले ही करेंगे। शहर के अलावा जिले के लिए भी रेट फिक्स कर दिए गए हैं। यदि ये शहर के बाहर बॉडी लेकर जा हैं तो किलोमीटर के हिसाब से रुपए देने होंगे।