सांसद लालवानी की बड़ी पहल, कोरोना में माता-पिता को खोया तो मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

Share on:

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कोविड से माता-पिता को खो चुके बच्‍चों की पढ़ाई का जिम्‍मा उठाया है और इसके लिए उन्‍होंने अपनी वेबसाइट Shankarlalwani.com पर एक ऑनलाइन फॉर्म भी जारी किया है। इसे आवश्‍यक कागजों के साथ ऑनलाइन ही जमा करना होगा जिसके बाद शंकर लालवानी के ऑफिस से टीम संपर्क करेगी और आवश्‍यक कार्यवाही करेगी। साथ ही, शहर के शिक्षाविद और समाजसेवियों की एक कमेटी होगी जो इस पर आवश्यकतानुसार निर्णय लेगी।

सांसद शंकर लालवानी के इस प्रयास को इंदौर की कई संस्‍थाओं का साथ मिला है और उन्‍होंने लालवानी के साथ जुड़ने और हरसंभव सहायता का आश्‍वासन दिया है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सेवा ही संगठन भाजपा का मूलमंत्र है और मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और गृहमंत्री मा.अमित शाह जी की प्रेरणा से हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता देश भर में सेवा कर रहे हैं। लालवानी ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में जिन परिवारों में माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है ऐसे बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रुप से जारी रखने के ये प्रयास है।

सांसद लालवानी ने कहा कि माता अहिल्‍या की नगरी इंदौर ने हर मुसीबत का सामना मिलकर किया है और कोरोना जैसी भीषण आपदा से प्रभावित बच्चों की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी भी अब हम सबकी सबकी साझा है।

सांसद लालवानी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोविड से पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनशीलता के साथ बड़ी राहतों का ऐलान किया है।

सांसद लालवानी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि बच्चे की पढ़ाई उसी संस्थान में जारी रहे जहां वो वर्तमान में पढ़ रहे हैं। बच्चों की फीस के लिए वे स्कूल और संस्थानों से बात करेंगे।

सांसद शंकर लालवानी की इस पहल में इंदौर शहर के साथ-साथ पूरे ज़िले के प्रभावित परिवारों का ध्यान रखा जाएगा। शंकर लालवानी ‘सांसद सेवा संकल्प’ के तहत बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके रोज़गार की ज़रूरतों पर भी ध्यान देंगे ताकि पढ़ाई के बाद भी उनकी निर्भरता किसी पर ना हो। साथ ही, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बच्चों को स्वावलंबी बनाने और खुद का व्यवसाय शुरू करने में भी मदद की जाएगी।