कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर मनिहारी एव कटलरी समान विक्रेता संघ का बड़ा निर्णय

Akanksha
Published on:
sarangpur

सारंगपुर (कुलदीप राठौर)

मनिहारी एवं कटलरी सामान विक्रेता संघ एसोशिएशन के द्वारा थोक एवं खेरची मार्केट सोमवार को पूर्णतः बंद रखा जावेगा। सभी व्यापारियों के द्वारा सहमति दी गई एवं निर्णय लिया गया कि जो व्यापारी पालन नही करेगा उसको 5100/-रु.का दंड भरना पड़ेगा।

जल्द ही एसोशिएशन का गठन किया जावेगा। जिसमे मनिहारी, जनरल स्टोर्स,कॉस्मेटिक विक्रेता,स्टेशनरी, कंगन स्टोर्स, प्लास्टिक सामान विक्रेता, चीनी सामान विक्रेता,बेग विक्रेता, बेल्ट, पर्स एवं खिलोने व्यापारी शामिल रहेंगे।

मनिहारी एसोशिएशन के लगभग 90 दुकानदारों के द्वारा उक्त निर्णय 6 जुलाई सोमवार से मान्य रहेगा।