सिटीजन कॉप ऐप में प्राप्त हुई शिकायतों पर इंदौर क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, 130 गुम फ़ोन जप्त

Ayushi
Published on:

इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ” सिटीजन कॉप एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच गुरु प्रसाद पाराशर को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके चलते सायबर सेल को सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2020-21 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

बता दे, इंदौर और प्रदेश के विभिन्न शहरों में फ़ोन घुम होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक ,अब तक कुल मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं। जिसमें हजारों रुपये की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाईल फोन में 01 वन प्लस, 23 सेमसंग, 19 ओप्पों, 33 वीवों, रेडमी, 02 मोटोरोला , 01 हॉनर, 101 एचटीसी, 01 जीयों, 01 माइक्रोमेक्स, जस्थिल मी, 4 नोकिया, 1 कूल पेड, 1 टेक्नो के बी -3 एवं 01 आई फोन कम्पनियों के हैं।

इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की गई है कि सिटीजन कॉप एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुंचाएं। इससे न केवल आपके समय की बचत होगी। बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद मिलेगी ।

बता दे, मोबाईल गुमने या चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें –

• प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें।
• खोए / चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें।
• एग्री करें ( Agree ) । खोई / चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें।
• पूर्ण फार्म भरें।
• बिल / थाने की शिकायत कॉपी , की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें।
• सबमिट करे।
• कन्फर्म करें।
• कंप्लेन नंबर सेव करें।
• मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा।