पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दिया मुँह तोड़ जवाब, चार चौकियां तबाह कर 3 सैनिकों को किया ढेर

Ayushi
Published on:

इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन का मुँह तोड़ जवाब दिया है। इस बार भारतीय सेना ने जवाबी करवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के 3 सैनिकों को मार गिराया है, साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की चार अग्रिम चौकियां भी तबाह कर दी है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था। रविवार को भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे इस हमले की जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें पाकिस्तान के 3 सैनिक मारे गए साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी घुसपैठ की साजिश रची जा रही थी। भारतीय सेना ने देखा कि रजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर कलसिया इलाके में सीमा पार से आतंकियों की एक टोली, जिसको पाकिस्तानी सेना कवर फायर दे रही थी। लेकिन भारतीय सेना की ओर से मिले इस जवाबी कार्रवाई ने इस योजना को विफल कर दिया।