इंदौर जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के हातोद में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो करोड़ रूपये मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
Also Read : प्रवासी अतिथियों के स्वागत के लिये इंदौर तैयार, शहर के विभिन्न स्थानों पर आकर्षक कलाकृतियों का हुआ निर्माण
उक्त कार्यवाही एसडीएम राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में की गयी। ग्राम हातोद की शासकीय भूमि सर्वे 733/958/1/1 कुल रकबा 4.770 हेक्टेयर में से 0.250 हेक्टेयर भूमि शराब दुकान के अनुज्ञप्तिधारी द्वारा आहाता के रूप में अतिक्रमण कर उपयोग किया जा रहा था। उक्त शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। अतिक्रमण मुक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपये है।