केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से यूकाडा के वित्त नियंत्रक की मौत

ashish_ghamasan
Published on:

उत्तराखंड। केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, रविवार दोपहर हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित सैनी उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर थे।

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सिविल एविएशन के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। हादसा उस वक्त हुआ जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे और हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे। हेलीपैड पर हादसे के वक्त उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी मौजूद थे।

Also Read – इंदौर में चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की समझदारी से बची यात्रियों की जान

यह दुर्घटना क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से हुई है। इंस्पेक्शन के दौरान यह हादसा हुआ। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट बीते 22 अप्रैल को खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शरुआत हो चुकी है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं।