गुजरात से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर पुल टूटने जैसा हादसा घटित हुआ है। बता दें कि, गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक पुल ढह जाने से कई वाहन नदी में जा गिरे। जिसमें 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वही चार लोगों की अभी खोज की जा रही है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को चूहा से जोड़ने वाला पुल वाहन निकलते समय अचानक टूट गया। यह पूरा हादसा सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव के समीप का बताया जा रहा है। पुल काफी पुराना बताया जा रहा है इतना ही नहीं यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुल से बड़ी संख्या में वाहन निकल रहे थे, जिसकी वजह से वाहन सहित लोग सीधे नदी में जा गिरे।
पुल टूटने की जानकारी फौरन पुलिस और राहत विभाग को दी गई। जिसके बाद फौरन मौके पर टीम पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। आपको बता दें कि, हादसा होने के बाद लोगों की चीज पुकार मच गई। इस हादसे में 10 लोग लापता होने की खबर मिली थी, जिसमें से 6 लोगों को तो ढूंढ लिया गया है चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनका रेस्क्यू जारी है।