गाज़ियाबाद में बड़ा हादसा, 25वीं मंजिल से गिरे जुड़वा बच्चे, मौत

Mohit
Published on:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रांड सोसायटी की 25वीं मंजिल से गिरकर 14 वर्षीय जुड़वा भाइयों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रांड सोसायटी में रहने वाले पलानी मुदलिया प्रोटिमा कंपनी के एडमिन हेड हैं. उनके परिवार में दो जुड़वा बेटे सत्या नारायण और सूर्या नारायण, बेटी गायत्री और पत्नी राधा मुदलिया हैं. पलानी मुदलिया 12 दिनों से कंपनी के काम से मुंबई गए हुए थे.