दिल्ली में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन बिल्डिंग का फ्लोर नीचे गिरने से कई मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Shivani Rathore
Updated on:

Breaking News : राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग का फ्लोर नीचे गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है यह दर्दनाक हादसा दिल्ली स्थित दक्षिणपुरी के जी ब्लॉक में ननकी पब्लिक स्कूल के पास हुआ है जहां चौथी मंजिल का लेंटर डालते वक्त अचानक भर भराकर नीचे की तरह गिर गया जिससे ये बड़ा हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 मजदूर जख्मी होने के साथ ही कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की जानकारी सामने आ यही हैं.

वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि यह हादसा दक्षिणपुरी के जी ब्लॉक में ननकी पब्लिक स्कूल के पास हुआ है, जहां दबे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और लगभग 25 फायरकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचे हैं.