भोपाल शादी समारोह में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबे 2 बच्चे, 1 की मौत

Share on:

MP News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जी हां, आपको बता दे कि भोपाल के कोहेफिजा स्थित स्वागत गार्डन परिसर में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान स्विमिंग पूल में नहाने गए दो बच्चे डूब गए, जिसमें 4 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गोई. वहीं 5 साल की बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक डूबने वाले दोनों बच्चों मौसेरे भाई-बहन बताए जा रहे है. दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ उज्जैन से भोपाल एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. डूबने वाले दो बच्चों में एक बच्चे की उम्र 4 साल वहीं बच्ची की उम्र पांच साल बताई जा रही है.

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे उज्जैन निवासी है, जिसमें बच्चे का नाम कामिल और शाजापुर निवासी 5 साल की बच्ची का नाम बेबी लीजा हैं. दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ बारात में शामिल होकर भोपाल आये थे. घटना के समय सभी परिजन बारात में व्यस्त हो गए थे, कि तभी परिजनों की नजर बच्चों पर पड़ी जब बच्चे नहीं दिखाई दिए तो घरवालों ने ढूंढना शुरू किया. इस दौरान दोनों बच्चे स्विमिंग पूल में डूबे हुए नजर आये.

बच्चों को स्विमिंग पूल से बाहर निकलने के बाद उन्हें लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 साल के कामिल को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल 5 साल की बच्ची लीजा का इलाज अस्पताल में जारी है.