दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत, दमकल ने पाया आग पर काबू

Share on:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर के इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करीब 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही कई लोग घायल हो गए है. बता दें यह फैक्ट्री रिहायसी इलाके में थी जहां संकरी गलियों के होनें के कारण रेक्यू आपरेशन में भी देरी हुई . आग इतनी भयानक थी कि आसपास के चार घर आग ने अपनी चपेट में ले लिए. देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही थीं. हालांकि सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया.

पुलिस के मुताबिक घर में केमिकल ड्रम के साथ पेंट बनाने का काम चल रहा था.
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची हालांकि देखते-देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया.बताया जा रहा है कि घर के अंदर केमिकल और प्लास्टिक काफी मात्रा में रखा हुआ था. जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और उसने कुछ देर में भीषण रूप ले लिया. फायर कर्मियों ने आसपास के घरों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया.

जानकारी के अनुसार हादसे की जगह के आसपास संकरी गलियां हैं. केमिकल वाली जगह पर ब्लास्ट की भी सूचना है. जिसके बाद आग तेजी से फैल गई. उसने आसपास के चार घरों को भी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के सामने ही एक घर में नशा मुक्ति केंद्र चलता है. जहां से 22 लोगों को छतों के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक घर के चार लोग जख्मी हुए हैं.

गौरतलब है कि प्रशासन के गाइड लाइन के बावजूद गई कई फैक्ट्रिया रिहायसी इलाके में चालू है. जिससे आये दिन हादसे होते रहतें है.कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में हादसा हुआ था जिसमें करीब 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं लगभग 250 से अधिक लोग घायल हुए थे.