बड़ा हादसा : तेलंगाना के सूर्यापेट में कबड्डी मैच के दौरान गिरी गैलरी, 1500 लोग घायल

Share on:

हैदराबाद : तेलंगाना के सूर्यापेट में 47वां राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है मैच के दौरान अचानक एक गैलरी टूटकर गिर गई, जिसमें करीब 1500 लोग गिर गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए हैदाराबाद भेजा गया है।

हालाँकि सूर्यापेट के एसपी ने कहा कि अभी तक कोई मौत की खबर सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जाहिर तौर पर कमजोर लकड़ी और दूसरे मटेरियल से बने स्ट्रक्चर की वजह से ये हादसा हुआ। घटना का विजुअल स्थानीय चैनलों में दिखाया गया जिसमें लोग गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मैदान में बनाई गई थी तीन गैलरी
सूर्यापेट के इस मैदान में तीन गैलरियां बनाई गई थी। हर गैलरी में करीब 5000 लोगों के बैठने की सुविधा थी। मैदान में करीब 15 हजार दर्शकों को बैठाने की व्यवस्था है। देश के 29 राज्यों से कब्बड्डी के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं।