देश में 2024 लोकसभा चुनाव का एलान हो गया है। अब अपने-अपने क्षेत्र में उम्मीदवार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई की। चुनाव आयोग को इसके खिलाफ महुआ ने अब एक पत्र लिखा है।
रविवार को महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग को छापेमारी पर सवाल उठाते हुए यह पत्र लिखा। अपने पत्र में उन्होंने लिखा की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले के सिलसिले में शनिवार को अवैध छापेमारी की। इस छापेमारी में एजेंसी को कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। यह छापेमारी सिर्फ बदनाम करने के लिए करवाई गयी थी।