Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं, गरीबों, वंचितों एवं दिव्यांग नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार आज इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। महतारी वंदन योजना क्या है? किस प्रकार योजना के तहत आवेदन फार्म जमा कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सारी जानकारी आज के आर्टिकल में प्रदान की जाएगी।
Mahtari Vandan Yojana Eligibility
महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन फार्म जमा करने से पहले राज्य की महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा योजना के लिए निर्धारित की गई सभी जरूरी पात्रताओं की जानकारी होनी चाहिए। आगे आपको महतारी वंदन योजना के लिए जरूरी पात्रता की जानकारी प्रदान की जा रही है।
1. महतारी वंदन योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाओं को दिया जाएगा।
2. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. महिला के पास स्वयं का बैंक का खाता होना चाहिए बैंक खाता डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है।
4. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं योजना के तहत आवेदन फार्म जमा कर सकती है।
5. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग की महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
Mahtari Vandan Yojana Documents
राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा किए जा रहे हैं जो महिलाएं योजना के अंतर्गत अपना आवेदन फार्म जमा करना चाहती है, उन महिलाओं के पास बताई जा रहे निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड
3. पैन कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. आय प्रमाण पत्र
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. मोबाइल नंबर
Mahtari Vandan Yojana Application Form
योजना के तहत ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय जाकर ऑफलाइन आवेदन फार्म भी जमा किया जा सकता है। पर आज इस आर्टिकल में हम आपको महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान कर रहे हैं आगे बताई जा रही निम्न प्रक्रिया के अनुसार आप योजना में ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
3. वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध आवेदन फार्म वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4. आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा।
5. योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
6. आखिर में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन फार्म को जमा करना होगा।
इस प्रकार आप महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद हर महीने प्रदेश सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा।