महपौर ने अधिकारियो के साथ की परिचय बैठक, शहर की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

pallavi_sharma
Published on:

महापौर और एमआईसी सदस्यों के चयन के लिए हुई खींचतान के बाद सियासी गलियारों में इनके विभागों को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी की नजर अब एमआईसी सदस्यों को दिए जाने वाले विभागों को लेकर है। इसमें मलाईदार विभाग पाने के लिए काफी होड़ मची थी लेकिन निर्णय महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ही लिया। इस बीच एमआईसी सदस्यों के विभागों के बंटवारे को लेकर एक सूची सामने आई है जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बता दे महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव झोन क्रमांक 1 किला मैदान स्थित कार्यालय में झोन से संबंधित समस्त पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधी, झोन के सभी अधिकारी के साथ समीक्षा बेठक हुई जिसमे :- वार्ड 4 बरखा नितिन मालू, वार्ड 7 भावना मनोज मिश्रा,वार्ड 9 राहुल जयसवाल, वार्ड 8 रुखसाना अनवर दस्तक, वार्ड 16 सोनाली धारकर, के साथ ही माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, अपर आयुक्त भव्या मित्तल, अश्विनी शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, शहरी गरीबी उपशमन विभाग,नर्मदा जल प्रदाय विभाग,जनकार्य विभाग के अधिकरियों से चर्चा की.

 

जल यंत्रालय विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से महापौर ने परिचय किया साथ ही किस प्रकार कार्य करते हैं उसकी जानकारी भी ली. महापौर भैरव ने इंदौर शहर व् जनता के लिए किन बिन्दुओ पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए उस पर भी अधिकरियों से चर्चा क्र सही दिशा निर्देश दिए जिसमे यह प्रमुख बाते है :-
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जानकारी के किस प्रकार के दस्तावेज़ो की ज़रूरत है उस होर्डिंग मे लिखे time लिखे ताकि जनता को पता हो की कितने दिन मे उसका काम होगा. एक बार आवेदन प्राप्त होने के पश्चात किसी भी प्रकार के दस्तावेजों के लिए नागरिकों को परेशानी ना हो. इंदौर 311 एप पर विद्युत संबंधी शिकायतें ना आए. क्षेत्र के अविकसित उद्यानों की सूची तैयार करें. उद्यानों के विकास के लिए सुझाव ले जिस पानी की टंकी से जल प्रदाय नहीं हो रहा हो तो 1 दिन पूर्व क्षेत्रीय पार्षद एवं नागरिकों को सूचना दे पानी का डिस्ट्रिब्यूशन प्रभावी हो त्वरित रिस्पोंस दे अधिकारी पार्षदों को पहले दे जानकारी की ताकी वो जनता को बता सके इसके लिए एक मेकेनिजम तय्यार कीजिए तकी जनता परेशान न हो
-लाइट की शिकायत ३११ पर न आए इस पर काम कीजिए
-आने वाले ६ महीने मे एसे कोनसे काम है जो रेडी हो जाएँगे
-जंप्रतिनिधियो का फ़ोन किसी भी हाल मे उठाना है वो प्रयोरेटि है आपकी किसी भी समस्या को लेकर पपार्षद को जानकारी हो तकी वो जनता को बता सके
-पार्षदों से कहा जनता से जुड़े मुद्दे पर रिस्पोंस न मिले तो मुझे बताए
-झोन पर किसी भी नागरिक को ठीक से बात करने वाला व्यक्ति बेठाए जो सही जानकारी दे
-झोन पर सिंगल विंडो सिस्टम बने ताकी जनता को परेशानी न हो
-हर चीज़ का रजिस्टर मेंटेन करें जिसे मे कभी भी चेक कर सकता हूँ
– जो काम नही कर रहे है उन लोगों की जानकारी मुझे बताइए
– वार्ड के रहवासी संघ ओर प्रमुख लोगों के साथ पार्षद को वट्स एप ग्रुप बनाकर जोड़ कर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी भेंजे

महापौर ने NRY के कमलेश सीतोले को दिया शो कोज नोटिस भो जारी किया यह नोटिस कल्याणकारी योजना के फ़ोम कि सही जानकारी नही देने के चलते दिया