माहेश्वरी समाज संयोगितागंज ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, 250 लोगों की हुई जांच

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : माहेश्वरी समाज संयोगितागंज द्वारा रविवार को नवलखा स्थित माहेश्वरी भवन पर दिवंगत दिनेश मंडोवरा की स्मृति में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक समाजजनों ने अपनी जांच करवाई।

सोडानी डायग्नोस्टिक के सहयोग से आयोजित शिविर में विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी शिविरार्थियों को दिया गया। माहेश्वरी समाज संयोगितागंज अध्यक्ष गोपाल लाहोटी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ समाजसेविका साधना मंडोवरा ने भगवान महेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।

इसके पश्चात महामंत्री मुकेश असावा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन सभी के लिए आज की परिस्थितियों को देखते हुए बहुत ही उपयोगी है। समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित होना चाहिए ताकि समाज बंधुओं को इसका नि:शुल्क लाभ मिल सके। शिविर में संयोजक सीए राजेश चांडक, प्रादेशिक सभा अध्यक्ष पुष्प माहेश्वरी, मंत्री अजय झंवर, संयुक्त मंत्री सुरेश हेड़ा, इंदौर जिला माहेश्वरी समाज अध्यक्ष रामस्वरूप धूत, सहमंत्री केदार हेड़ा व जिले के पदाधिकारी महेश सार्वजनिक ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष राठी, मंत्री आश्विन लखोटिया, महिला संगठन अध्यक्ष नीलम काबरा , उपाध्यक्ष अर्चना लाहोटी, सखी संगठन अध्यक्ष भावना लाहोटी, युवा संगठन अध्यक्ष भरत डागा,एवम बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सौरभ राठी ने किया।

शिविर के संयोजक सुभाष असावा, श्याम माहेश्वरी, प्रेम माहेश्वरी थे। संस्था अध्यक्ष गोपाल लाहोटी ने स्वागत उद्बोधन दिया। शिविर की व्यवस्थाओं का संचालन संस्था उपाध्यक्ष संजय चांडक, संगठन मंत्री दीपक भूतड़ा, कोषाध्यक्ष रामजस जेथलिया, प्रचार मंत्री संजय बाहेती ने किया। अंत में आभार संस्था मंत्री पंकज काबरा में माना