हर घर-एक पौधा अभियान से करेंगे महेश नवमी महोत्सव की शुरूआत, नाटक का होगा मंचन, युवतियां व बच्चे देंगे अपनी प्रस्तुतियां

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर – माहेश्वरी बंधुओं के आराध्य माने जाने वाले भगवान महेश के वंशोत्पत्ति दिवस को माहेश्वरी समाज इस वर्ष पांच दिनों तक मनाएगा। इन पांच दिनों में माहेश्वरी बंधुओं द्वारा धार्मिक, सामाजिक, साहित्य, टैलेंट हंट, बुजुर्गों की चौपाल, पारिवारिक वित्त और सामंजस्य पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ महिलाओं, युवतियों और बच्चों द्वारा नाटक का मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। महोत्सव के अंतिम दिन गौराकुंड जानकीनाथ मंदिर से भगवान महेश की विशाल प्रभातफेरी निकाल शाम को पुरस्कार वितरण के साथ इस महोत्सव का समापन होगा। पांच दिवसीय महेश नवमी के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। वहीं श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला द्वारा संयोजकों की नियुक्ति कर उनको जिम्मेदारियां भी सौंप दी है।

श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप धूत, सचिव मुकेश असावा एवं प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज इंदौर जिला के साथ 9 क्षेत्रीय संगठन , महिला मंडल और युवा संगठन के साथ सभी सहयोगी संस्थाएं 9 से 15 जून तक विभिन्न रचनात्मक, पारमार्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागी बनेंगे। पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान मानव व गौ सेवा, अनाथ आश्रम एवं वृद्धाश्रम में पहुंचकर भी सेवा कार्य किए जाएंगे। महेश नवमी के शुभारंभ अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा एक अभियान की शुरूआत भी की जाएगी जिसमें हर घर एक पौधा अभियान चलाकर सभी समाज बंधुओं से पौधे रोपने का आग्रह किया जाएगा साथ ही पौधे के संरक्षण की शपथ भी उन्हें दिलवाई जाएगी। पांच दिनों में लगभग 3 हजार पौधों का वितरण कर उन्हें पेड़ बनाने की शपथ भी माहेश्वरी बंधुओं को दिलाई जाएगी।

तीन संयोजक व तीन सह-संयोजक की नियुक्ति कर सौपी जिम्मेदारियां

श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला पवन भलिका, संतोष मानधन्या, सत्यनारायण मंत्री (पप्पू) ने बताया कि महेश नवमी पर्व पर इस वर्ष अनिल लाहोटी, चेयरमैन ट्राई, एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति माननीय संदीप जी काबरा विशेष रूप से उपस्थित होंगे। आयोजन की व्यवस्था हेतु संयोजकों की नियुक्ति भी की गई है। जिनमें राजकुमार साबू, लवकुमार शारदा एवं राजेश गट्टानी को संयोजक नियुक्त किया गया है तो वहीं देवेंद्र इनानी, अक्षत झंवर और रजत लड्ढा को सह संयोजक नियुक्त कर पांच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव की कमान इनके हाथों में सौंप दी गई है।

9 से 15 जून तक मनेगा महेश नवमी महोत्सव

श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। संयोगितागंज स्थित माहेश्वरी भवन पर आयोजित बैठक में सभी महिला मंडल व युवा संगठन के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। रविवार 9 जून से प्रारंभ होने वाले इस पांच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव की शुरूआत मंथन कार्यक्रम के साथ होगी। सुबह 11 बजे दस्तूर गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में सत्यनारायण मंत्री, राजेश सोमानी, जयंत गुप्ता, पवन भलिका, अर्चना माहेश्वरी, मीनाक्षी नवाल, सरोज सोमानी सहित माहेश्वरी समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। वहीं इसी दिन हर घर-एक पौधा अभियान का भी विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथियों को समाज के पदाधिकारियों द्वारा पीपल, नीम सहित अन्य छायादार पौधों का वितरण कर उन्हें पेड़ बनाने का शपथ भी दिलाई जाएगी। शाम को माहेश्वरी सांस्कृति द्वारा म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा।