आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले आलिया-रणबीर की शादी की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट नहीं चाहते कि आलिया की शादी हो लेकिन फैंस को आलिया और रणबीर की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
जानकारी के अनुसार, महेश भट्ट आलिया को लेकर बहुत पजेसिव हैं और वह आलिया को हमेशा अपने नजरों के सामने देखना चाहते हैं। इसको लेकर बताया जा रहा है कि महेश भट्ट अपनी दोनों बेटीयों को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं। सबसे ज्यादा तब जब स्क्रीन पर किस और रियल लाइफ में डेटिंग की बात आती है तब। जी हां, इस बात को लेकर आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि महेश भट्ट नहीं चाहते कि वह शादी करें।
इसके अलावा एक बार महेश भट्ट ने धमकी देते हुए कहा था कि वह शाहीन और आलिया को बाथरूम में बंद कर देंगे और अपनी नजरों से दूर होने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि मेरे पिता ने हमसे कहा कि तुम लोग कहीं नहीं जा सकते, मैं तुम सभी को कमरे में लॉक कर दूंगा। वह सच हैं और बोल देते हैं कि हम दोनों को वह शादी करते नहीं देखना चाहते।
वह ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, वह सच में ऐसा कर भी देंगे। वह काफी पजेसिव हैं और हमें शादी करने से मना करते हैं। गौरतलब है कि आलिया ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। हालांकि इस साल आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ इस ख़ास दिन टाइम स्पेंड नहीं कर पाई। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के लिए तैयार हैं।