बॉलीवुड स्टारकिड्स को महेश बाबू की बेटी ने छोड़ा पीछे, 11 साल की उम्र में किया ये बड़ा कारनामा

Deepak Meena
Published on:

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार महेश बाबू जो आज की किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी दमदार अदाकारी के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहने वाले महेश बाबू इन दिनों अपनी 11 साल की बेटी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, जिसने बहुत छोटी उम्र में इतना बड़ा कारनामा कर दिया है कि महेश बाबू का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है।

दरअसल, महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डेब्यू किया है। इतना बड़ा कारनामा करने वाले वे इस इकलौता मॉडल बन गई है। बता दें कि, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के बच्चे भी इतना बड़ा कारनामा नहीं कर पाए हैं, जब से उनके इस कारनामे की जानकारी सामने आई है। इसके बाद से ही जमकर तारीफ पर हो रही है।

महेश बाबू की तरह उनकी बेटी की भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है महेश बाबू के साथ हाल ही में उनकी बेटी को एक प्रोग्राम के दौरान देखा गया था अपने पिता की तरह सितारा भी काफी ज्यादा खूबसूरत है यही कारण है कि उन्हें काफी ज्यादा लोगों का प्यार मिलता है। अब इतना बड़ा कारनामा करने के बाद हर तरफ उनकी चर्चाएं हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)


इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। अपनी बेटी की कामयाबी को देखकर महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर खुशी से झूम उठे हैं। दोनों पति-पत्नी ने अपनी बेटी के एक खास लमहे से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जोकि जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि, महेश बाबू को साउथ इंडस्ट्री का प्रिंस कहा जाता है।